स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन के तहत बक्सर होम गार्ड कार्यालय कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
बक्सर : जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन के तहत स्थानीय होम गार्ड कार्यालय कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम में आयोजित किया गया. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर से विभिन्न गंगा घाट व अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता श्री श्रीयांश तिवारी, जिला समादेष्टा होम गार्ड विनोद कुमार यादव, वनों के क्षेत्र अधिकारी श्री टी पी सिंह, जिला परियोजना अधिकारी शैलेश कुमार राय उपस्थित थे.
सभी के द्वारा पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया की अगर हमें स्वच्छ सांस लेना है तो पौधे लगाकर उन्हें बचाना भी होगा. हम सब की यह नैतिक जिम्मेवारी है की अपने आस पास पौधे लगाए और इसे बचाए,पौधे लगाने के साथ साथ बचाने की जिम्मेवारी भी हम सबकी होनी चाहिए. आज के कार्यक्रम से हम यह संकल्प ले की अपने जीवन में एक पौधे जरूर लगाएंगे, साथ ही पर्यावरण संरक्षण व गंगा स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करेंगे, पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हम सभी को आगे आना होगा.
कार्यक्रम में होम गार्ड के सभी कर्मी, फायर बिग्रेड के कर्मी, वन विभाग के नीतीश कुमार, अमिताभ सौरभ, वही हिंदुस्तान स्काउट के परशुराम कुमार, सुमेश्वर कुमार, मनोज कुमार, रामशरण कुमार, रामायण कुमार, सुंदरम कुमार, राहुल कुमार, प्यारचंद रजक अधिनायक अनुदेशक, परिचारी परवीन बानो, सिपाही मनोज, प्रफुल्ल, कौशल, कामेश्वर चौधरी, संजय यादव, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार उपस्थित थे.