डुमरांव : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छता के लिए श्रमदान” के आह्वान पर डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान कर ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ के देशव्यापी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.
स्टेशन प्रबंधक सचिन्द्र कुमार के नेतृत्व में रेलकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म, टिकट घर तथा फुट ओवरब्रिज के आस-पास सफाई कर प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम “कचरा मुक्त भारत” के तहत लोगों से अपने आस-पास एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने तथा जहां-तहां कूड़ा-कचरा नहीं फेकने और इसे डस्टबिन में ही डालने की अपील की.
इस बारे में स्टेशन प्रबंधक ने बताया की प्रधानमंत्री के आह्वान पर गांधी जयंती से एक दिन पूर्व स्टेशन परिसर में यह अभियान चलाया गया तथा महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी गई. इस अभियान के तहत डुमरांव स्टेशन पर श्रमदान करने वालों में रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, रेलकर्मी विनोद गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार कुंवर, दीनानाथ प्रसाद, अभिषेक रंजन, मनोरंजन शर्मा, मुखिया सिंह कुशवाहा, श्रीकांत तिवारी के अलावा सफाई सुपरवाइजर मनोज सिंह, सफाईकर्मी विनोद कुमार, प्यारेचन्द प्रसाद, श्रवण कुमार सहित कई अन्य शामिल रहे.