spot_img

स्टेशन पर रेल यात्रियों के मूलभूत सुविधा व ट्रेनों के ठहराव को लेकर होगा अनशन, चलेगा हस्ताक्षर अभियान

यह भी पढ़ें

डुमरांव. रेलयात्री कल्याण समिति स्थानीय शाखा की मासिक समिक्षात्मक बैठक स्टेशन के समीप में एक सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हरे राम ठाकुर तथा संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष बीजेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे.

बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगामी माह के लिए बृहत कार्ययोजना तैयार की गई. बैठक में डुमरांव स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई और लुटपाट से बचने के लिए उस पर गहन निगरानी रखने का निर्णय लिया गया.

डुमरांव स्टेशन पर रेलयात्रियों की मूलभुत सुविधाओं की पुर्ण रुप से बहाली, डुमरांव स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, पुर्वा एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना मथुरा का नियमित ठहराव के लिए चरणबद्ध आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान और आमरण-अनशन किया जाएगा.

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि डुमरांव स्टेशन के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर रेलयात्रियों की मूलभुत सुविधाओं और गाड़ियों के ठहराव के लिए चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा. रेलयात्रियों की मूलभुत सुविधाओं में कटौती या हकमारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोरोना काल में बंद गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों की गाड़ी जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस तथा हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय तुरंत चलाए.

बैठक में भाग लेने वाले समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों में मुख्य रूप से शिवजी तिवारी, अखिलेश केशरी, विनय कुमार सिंह, दिलिप केशरी, तेज नारायण पाण्डेय, सुदर्शन राम, चन्द्रमा प्रसाद,सदाब अंसारी, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जमालुद्दीन अंसारी, बिजली राम सहित अन्य लोग थे.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें