मतदान के माध्यम से समाज में समानता व सामाजिक न्याय की प्रक्रिया स्थापित होती है: एसडीओ
डुमरांव. सुमित्रा महिला कॉलेज में सोमवार को एसडीओ कुमार पंकज की उपस्थित में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. शोभा सिंह ने किया. एसडीओ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान के माध्यम से समाज में समानता एवं सामाजिक न्याय की प्रक्रिया स्थापित होती है. उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना अनिवार्य है.
छात्राओं से एंड्रॉयड फोन से निर्वाचन एप का प्रयोग कर अपना नाम जोडने की बात कहीं, उन्होने कहां कि आप स्वयं अपना नाम जोड़ सकती है. 1 जनवरी 2024 को जिनका उम्र 18 वर्ष हो जाना है, वह इस ऐप के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकती हैं. फार्म 6 के माध्यम से नया नाम जोड़ा जा सकता है. फार्म 7 के माध्यम से नाम हटाया जा सकता है. फार्म 9 के माध्यम से त्रुटि सुधार किया जा सकता है.
इसके अतिरिक्त एसडीओ ने छात्राओं को कालेज में उपस्थिति और पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया. बीडीओ संतोष कुमार पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने परिवार और पड़ोस के लोगों को बीएलओ के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बनवाने और मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही.
वहीं डा. सुभाष चंद्रशेखर ने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने नेता का चयन करता है. कालेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका थीम मतदाता जागरूकता होगा.
एसडीओ ने आश्वासन दिया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल देकर सम्मानित करेंगे. अंत में प्रो. श्रीकांत सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रकट किया. मौके पर प्रो. सुरेश चंद्र त्रिपाठी, प्रो. मिथलेश सिंह, डा. मनोज कुमार, डा. दिनेश कुमार सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार, डा. किरण सिंह, शहीद नसीम आदि उपस्थित रहें.