डुमरांव. भारत मे बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता की बात है। सड़क दुर्घटनाओं का सबसे प्रमुख कारण लापरवाह ड्राइविंग एवं लोगों द्वारा यातायात के नियमो का पालन नही करना है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
लोगों द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से शनिवार को सुमित्रा महिला महाविद्यालय में एनएसएस के बैनर तले सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कमर्चारियों एवं छात्राओं द्वारा स्वयं एवं अपने परिजनों द्वारा यातायात के नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कालेज प्रचार्या डॉ शोभा सिंह, प्रो. सुभाष चंद्रशेखर, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. सुरेशचंद्र त्रिपाठी, डा. मनोज कुमार, एनएसएस प्रभारी श्रीकांत सिंह सहित कालेज के तमाम लोग उपस्थित थे।