डुमरांव. सुमित्रा महिला कॉलेज में सात दिवसीय युवा सप्ताह खेलकूद कार्यक्रम स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर उदघाटन किया गया. विधायक के अलावे सिनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रो. विनोद कुमार सिंह, नृपेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा उपस्थित रहें. कालेज प्राचार्य डा. शोभा सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया.
मुख्य अतिथि ने खेल भावना पर विशेष बल देते हुए छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए हर संभव मदद करने को कहां. छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. खेल सत्र में कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुआ. जिसमें उपस्थित दर्शक दीर्घा द्वारा तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर कबड्डी कोच विनोद कुमार पाल, बक्सर बक्सर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशि राय, अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, ऋषिकेश कुमार के अलावे शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहें.