spot_img

सुभाष चंद्र बोस को नागरिकों ने जय हिंद बोला, पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ संगीत व भाषण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें

डुमरांव. स्टेशन रोड स्थित अनुराग संगीत महाविद्यालय में रविवार को सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर संगीत व भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत संस्था ने अनुराग मिश्रा ने सुभाष चंद्र बोस के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्वलन कर किया.

अतिथि के रूप में उपस्थित सिमरी हाई स्कूल के शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि ने अपने संबोधन में उनके बचपन से लेकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक के अनछुए पहलुओं को साझा किया. सभा में उपस्थित लोग उनके बचपन और जीवन के उच्च मुकाम तक पहुंचने के सफर में बहुत सी जानकारियां से लाभान्वित हुए. उन्होंने बताया कि किस तरह बचपन में ही हुए तपस्या से ओतप्रोत हो चुके थे.

मां प्रभावती के बचपन में सुनाइए कहानियों से उनका जीवन तपस्या के तरफ और देश प्रेम की भावना जागृत होने लगी थी. पिता से वह देश भक्ति के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने के तरीके बचपन से ही घर के माहौल में सीख रहे थे. बालक सुभाष एक दिन देश का भरोसा बन चुका था, आईसीएस परीक्षा में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व के सामने मनवाया.

अन्य उपथित अतिथियों ने कहा कि यदि मन में हमने कुछ करने की सोच लिया है, तो एक दिन निश्चित विश्व पटल पर हम करके दिखाने में सफल होंगे. इसलिए आप संगीत या अन्य विधा के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व के सामने दिखाएं.

स्थानीय कलाकार को उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी. कार्यक्रम में केआरपी मीना विश्वकर्मा, शाहिद अंसारी, रंजीत, रूपम दुबे, प्रीतम दुबे, चांदनी रोशन, राहुल सूर्यवंशी, सतीश, प्रिंस कुमार, विकास, सूरज ने, रोशन आदि उपस्थित रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें