पटना. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में सुखद शनिवार कार्यक्रम में विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमंे शिक्षिका नीतू शाही और बच्चों ने साफ-सफाई किया. शिक्षिका ने बताया की मैं हमेशा शनिवार को स्कूल में बच्चों के साथ सफाई करती हूं.
बच्चों को मेरे साथ सफाई करने में बहुत मन लगता है और बच्चों को हमेशा अच्छी आदतें के बारे में बताती हूं, स्वच्छ रहेगें तभी हम स्वस्थ रहेंगे. विद्यालय के बच्चें काफी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते है, जो बच्चे सबसे ज्यादा साफ-सफाई के साथ विद्यालय में आते है.
उसे चेतना-सत्र में ताज पहना कर स्वागत किया जाता हैं. ताज पहनने के लिए बच्चें अब काफी साफ-सफाई पर ध्यान देते है. शनिवार को विद्यालय में सुरक्षित शनिवार के कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा से बचाव पर जागरूक किया गया. बच्चो को यातायात नियमों का पालन करना बताया गया.
लाल बत्ती, पीली बत्ती, हरी बत्ती के बारे में बताया गया. छोटे बच्चें को सड़क पर खेलना नही चाहिए और जल्दबाजी में सड़क पार नहीं करना चाहिए. हमेशा बाई ओर चलना चाहिए आदि जानकारी बच्चों को दिया गया.