डुमरांव. मंगलवार उर्दू मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाहदा खातुन के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य विद्यालय के एचएम व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें. अध्यक्षता वरीय शिक्षिका आशा कुमारी व संचालन शिक्षक जफर इकबाल ने किया. मौके पर मुमताज आलम, निर्भय कुमार यादव, पप्पू शर्मा, संतोष कुमार यादव, मो. ताहिर अंसारी, असगरी खातुन, सबीहा परवीन, शुदा बानो, मो. अश्फाक, मो. मंजूर आलम, मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा के एचएम गीता कुमारी, अशोक कुमारद सहित अन्य उपस्थित रहें.
वहीं सीपीएसएस हाई स्कूल के एचएम कृष्णाकांत पांडेय के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया. मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहें. उन्होने तीन कमरे वाले भवन का उदघाटन किया. सेवानिवृत एचएम को उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपहार भेंट किया. प्रधानाध्यापक का प्रभार विद्यालय के वरीय शिक्षक राम बालक पांडेय को मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक और संचालन राजन कुमार ने किया.
मौके पर मो. अश्फाक, शिवजी सिंह, अशोक कुमार, संजीव कुमार, ब्रजेश शुक्ला, रंजीता, रवि रंजन, कश्मीरा, रानी, बिंदु श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहें. कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अंनत केशरी के सेवानिवृत होने पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मान के साथ विदा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका पुजा कुमारी व संचालन दीपक कुमार ने किया. मौके पर एचएम अजय कुमार, नवीन कुमार तिवारी, सुशील कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.