
डीटीओ ने डुमरांव और कोरानसराय थाना क्षेत्र में किया विधिवत मॉनिटरिंग
डुमरांव. शुक्रवार को डीटीओ संजय प्रसाद ने कुल 7 ट्रकों पर बड़ी कारवाई की. सभी ऐसे ट्रक थे, जो अपने नंबर प्लेट पर कालिख पोतकर चला रहे थे. कोरानसराय चौक पर जबरदस्त तरीक से वाहन जांच अभियान चलाया गया. कई ट्रकों पर कारवाई हुई. सभी ट्रकों को कोरानसराय पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया.
डीटीओ डुमरांव और कोरानसराय में वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें लगभग तीन लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है. ऐसा बहुत दिनों के बाद हुआ, जब डीटीओ स्वयं वाहन चेकिंग अभियान की मानिटरिंग करते नजर आए. इस दौरान कई लोगों की पैरवी फेल होती दिखाई दी. वाहन चेकिंग में हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहनों के कागजात और अन्य कारणों से कई वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.
डुमरांव नगर में कुल 1 लाख 35 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया. कोरानसराय में डीटीओ संजय प्रसाद और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में जुर्माना वसूला गया. कई नेताओं के वाहन और वाहन पर लगे साइन बोर्ड की विधिवत जांच की गई. कई ऐसे वाहनों पर कारवाई हुई, जिन्होने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
कोरानसराय में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रिपलिंग और बाइक के कागजात न होने के जुर्म में डीटीओ द्वारा एक बाइक सवार स्टूडेंट का 16000 का चालान काट दिया गया. उसने बताया कि वह बेहद निर्धन है, जुर्माने की राशि वहन करने में सक्षम नहीं है.
जुर्माने राशि कम करने के लिए अलग-अलग पैरवी लगाने के बाद भी डीटीओ ने नहीं सुनी. डीटीओ ने कहां कि कानून भावनाओं से नही चलता. अंत में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों सहित सभी लोगों ने आर्थिक सहयोग से जुर्माने की राशि जमा कर युवक की बाइक का जुर्माना भरने का सराहनीय पहल किया.
डीटीओ ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्लेट पर कालिख पोतकर चलना अपराध है. क्षेत्र में वाहन लेकर चल रहंे लोगों को भी अपने पूरे कागजात, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर चलने की अपील की. कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
