बक्सरबिहारशिक्षासिमरी

सीआरसी स्तर मशाल खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की तैयारियाँ तेज, बीईओ ने दिए निर्देश

बक्सर/सिमरी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में आयोजित सीआरसी खेल बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडे ने सभी सीआरसी समन्वयकों और संचालकों को आगामी मई में आयोजित होने वाली सीआरसी स्तर मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 को सफल और प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को नई ऊंचाइयाँ देने के लिए अभी से रणनीति बनाकर कार्य प्रारंभ करें ताकि दो सप्ताह बाद चयनित स्थल पर प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।

बीईओ ने बताया कि 15 मई 2025 के बाद प्रखंड के सभी पंचायतों में सीआरसी स्तर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभावित है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संचालक अपने सीआरसी के विद्यालयों से ऑनलाइन बैटरी टेस्ट रिकॉर्ड समय पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड के विद्यार्थियों में अपार प्रतिभा है और उन्हें विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर विद्यालय प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। लापरवाह विद्यालयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी के स्वागत भाषण और ईश्वर आराधना से हुई। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन का दायित्व शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने सफलतापूर्वक निभाया।

बैठक में जिला से आए खेल शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों ने प्रतियोगिता के नियमों की समीक्षा की और विद्यार्थियों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की। समिति गठन के साथ-साथ चयनित खेल स्थलों पर संबंधित विद्यालय के शिक्षकों और चयनित शिक्षकों को सहयोगी भूमिका निभाने का निर्देश भी दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर अभिभावकों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश समन्वयकों और संचालकों को दिए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक मोहन सिंह, अनिल कुमार राय, मनीष कुमार, ज्योति रंजन केसरी, सुगंधा दुबे, मुकेश सिंह, विनोद चौबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *