सिमरी : गंगापुत्र श्री त्रिडंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन में श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोते लगा रहे हैं जिसको लेकर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है और क्षेत्र में भी उस देखा जा रहा है. इस दौरान गंगापुत्र श्री त्रिडंडी स्वामी जी महाराज के दर्शन के लिए भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है और हर कोई धर्म के इस कार्य में खुद को समर्पित कर ईश्वर की कृपा से खुद को धन्य भी महसूस कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो नंबर से शुरु हुए श्री लक्ष्मी नारायण महाराज आगामी 7 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान प्रतिदिन दिन में रामलीला और रात में रासलीला का मंचन भी हो रहा है. इसके अलावा भारत के सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता देवकीनंदन जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु प्रवचन सुन रहे हैं. यज्ञ की पूर्णाहुति 7 नंबर को दोपहर 2:00 बजे भव्य भंडारा के साथ होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान करा रहे गंगा पुत्र श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि बक्सर ज्ञान की धरती है. बक्सर भगवान राम की धरती है और सभी को धर्म के कार्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए इसी में सभी का कल्याण है।