बक्सर/सिमरी। बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नियाजीपुर गांव स्थित पुरन्दर ब्रह्मबाबा के स्थान पर आयोजित अखंड हरिकीर्तन ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और भगवान के भजनों में लीन होकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
अखंड हरिकीर्तन का आयोजन दो दिनों तक निरंतर चलता रहा, जिसमें स्थानीय और दूर-दराज से आए भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हरिकीर्तन के दौरान, पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा, जिससे माहौल भक्तिमय और आध्यात्मिक हो गया।
इस अवसर पर, पुरन्दर ब्रह्म बाबा के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर के चारों ओर रोशनी और फूलों की सजावट ने इस पवित्र स्थल को और भी आकर्षक बना दिया। भक्तों ने हरिकीर्तन में भाग लेकर भगवान के प्रति अपनी भक्ति और आस्था को प्रकट किया।
हरिकीर्तन के समापन के अवसर पर, पंडित मार्कण्डेय पाठक जी ने कहा, “इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना का संदेश जाता है। हम सभी को भगवान की भक्ति में लीन रहकर एक-दूसरे के साथ मिलकर समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
“भक्तों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी और संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन उनके जीवन में शांति और सुख का संचार करते हैं और उन्हें अध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अखंड हरिकीर्तन ने पुरन्दर ब्रह्म बाबा के स्थान को एक बार फिर से धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है, जहां भक्तगण अपनी भक्ति और श्रद्धा को प्रकट करने के लिए आते हैं। वही इस मौके पर कृपाशंकर पाठक, बिनय शंकर पाठक, अनिस कुमार पाठक, मनीष कुमार पांडेय,यश चौबे, प्रथम पांडे समेत पूरे ग्रामवासी मौजूद थे