-गिरोह का कर्ता- धर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूटी गई बाइक वह अन्य सामान बरामद पूछताछ में कई बड़े खुलासे
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : सावधान ! अगर आपने भी फाइनेंस से गाड़ी खरीदी है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वाहनों के लोन रिकवरी के नाम पर दिनदहाड़े नई-नई गाड़ियों को लूटने वाले एक गिरोह का उद्वेदन नालंदा पुलिस ने किया है।
यह एक ऐसा गिरोह है जो फाइनेंस किए गए गाड़ियों की पूरी जानकार विभिन्न माध्यमों से अपने पास रखकर संबंधित वाहनों को लोन रिकवरी के नाम पर लूट लिया करता है इस गिरोह का उद्वेदन रहुई थाने की पुलिस ने अपने अनुसंधान में पुरी की है। हीरो का सरगना वारदात को अंजाम देने से पूर्व संबंधित क्षेत्र की रेकी किया करता था।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
दरअसल 16 जुलाई 2024 को नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी लाल सिंह के करीब 28 वर्षीय पुत्र राजाराम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में सोहसराय हाल्ट के पास तीन अज्ञात अपराधी उन्हें रोक कर अपने आप को फाइनेंस कंपनी का फर्जी पदाधिकारी बताकर उनसे उनकी मोटरसाइकिल छीन ली।
इस घटना के बाद पीड़ित को अपराधी पचासा मोड के पास बुलाए और मारपीट कर पांच हजार रूपए लूट लिए। पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की लिखित जानकारी रहुई थाने को दी गई।
ऐसे पकड़ में आए गिरोह के सदस्य
एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस कांड का मास्टरमाइंड भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी निरंजन कुमार का पुत्र रंजीत रंजन उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया है कि इस वारदात में दो और लोगों की भूमिका है। पुलिस ने उसके पास से छीनी गई मोटरसाइकिल एवं एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। टीम में रहुई थानाध्यक्ष के अलावे प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
कहते हैं रहुई थानाध्यक्ष
अपराधी एक ऐप के माध्यम से फाइनेंस पर लिए गाड़ियों की जानकारी एवं किसी व्यक्ति द्वारा गाड़ी खरीदी गई है इसकी पूरी जानकारी ले लेते हैं इसके बाद इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने कई अहम जानकारी पुलिस को महिया कराई है शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।थानाध्यक्ष, रहुईकुणाल शर्मा