नवानगर : जनसंख्या स्थिरता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में परिवार नियोजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ परिवार नियोजन के अस्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में बताया गया। डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि कापर टी एक अस्थाई विधि है, जिसमें बच्चों के जन्म में अंतर रखा जा सकता है। परिवार नियोजन दिवस पर बीसीएम मो. तस्लीम, रवि कुमार दुबे, मौसम कुमार, एएनएम गौरी कुमारी एवं दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर वैना में आयोजित परिवार नियोजन दिवस के मौके पर सीएचओ गीता कुमारी ने एएनसी जांच के लिए आने वाली महिला व उनके परिवार को परिवार नियोजन संबंधित उपायों के प्रति जागरूक करते हुए पंजीकरण किया। सीएचओ ने बताया कि परिवार नियोजन दिवस का उद्देश्य अनचाहे गर्भ के मामले, मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।