spot_img

सांसद रोजगार मेले में आन द स्पॉट होगा इंटरव्यू, मिलेगा ऑफर लेटर

यह भी पढ़ें

  • नामचीन निजी कंपनियों में मिलेगी नौकरी
  • स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री की पहल पर कुएस कॉर्प द्वारा आयोजित किया रहा है रोजगार मेला

बक्सर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर 20 अगस्त को बक्सर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित सांसद रोजगार मेले में ऑन द स्पॉट इंटरव्यू होगा। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया जाएगा। मेले का संयोजन कुएस कॉर्प द्वारा किया जा रहा है।

उक्त कंपनी द्वारा निजी कंपनियों में योग्यता के आधार पर अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति माह तक के वेतन पर प्लेसमेंट के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग लेने एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। अधिकतम आयु सीमा आवेदन कर्ता की 30 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक 200 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नामचीन निजी कंपनियों में कंपनी द्वारा प्लेसमेंट दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि आमतौर पर निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश में बड़ी संख्या में युवा अपने शहर से बाहर जाते हैं। उन्हें शहर में ही मौका मिले इसे ध्यान में रखकर, मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में मेले का संयोजन कर रही उक्त कंपनी द्वारा नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय युवाओं को शहर में ही इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। नियमित अंतराल पर सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक संख्या में युवाओं को मौके उपलब्ध कराना होगा। आगे चलकर विधानसभा स्तर पर भी इसका आयोजन होगा।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें