निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे विधायक
डुमरांव. स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने निर्माण हो रहे मेडिकल कालेज और अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया. जिसमें वहां कार्य कर रहे इंजीनियरों और कार्य करा रही कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि काम में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यह बक्सर जिला वासियों का बहुप्रतीक्षित सपना था, जो अब पूरा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए दो बार विधानसभा में सवाल उठाया गया और कई बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री से आग्रह करने के पश्चात इस अस्पताल का काम शुरू हो चुका है. आगे विधायक ने कहां कि स्थानीय सांसद ने पिछले पांच वर्षों में एक भी काम बक्सर जिला में नहीं किया है, अब वो जबरदस्ती अस्पताल का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं, जनता सब जानती है.
इस अस्पताल के लिए बिहार सरकार ने 500 करोड़ रुपया दिया है. अभी तक केंद्र की ओर से किसी भी प्रकार का कोई मदद नहीं मिला है. एलएंडटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि बिल्डिंग के निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में आने वाले समस्याओं के बारे में मेडिकल कॉलेज में काम कर रहें कंपनी के कर्मियों का हिम्मत बढ़ाते हुए विधायक ने कहां कि किसी तरह की समस्याएं आने पर हमें सूचित करें, हम पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं.