spot_img

सांझा प्रयास नेटवर्क के सदस्यों का हुआ क्षमतावार्धन, राज्य के 10 जिलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

यह भी पढ़ें


पटना : आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को पटना स्थित एक निजी होटल में सांझा प्रयास नेटवर्क के सदस्यों के लिए क्षमतावार्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. नेटवर्क के सदस्यों को अपने अपने संस्थाओं के लिए आर्थिक अनुदान की प्राप्ति के लिए बनाये जाने वाले प्रपोजल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी. आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के वरीय समन्वयक राजीव गुप्ता ने बताया कि सांझा प्रयास नेटवर्क से जुड़ी सभी संस्था सुरक्षित गर्भपात को लेकर समुदाय में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. लेकिन उनके अन्य सामाजिक हित के कार्यों को संपादित करने के लिए आर्थिक अनुदान की आवश्यकता है. इसके लिए सही एवं सटीक प्रपोजल को डोनर संस्था के समक्ष प्रस्तुत करना जरुरी है. राजीव गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला के उपरांत सांझा प्रयास नेटवर्क से जुड़ी संस्थायें अपने आवेदन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पायेंगी.

राज्य के 10 जिलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

क्षमतावार्धन कार्यशाला में सांझा प्रयास नेटवर्क के 10 जिलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. ये जिले हैं- पटना, मुंगेर, सीतामढ़ी, सारण, वैशाली, नवादा, बांका, मधुबनी, रोहतास एवं किशनगंज. आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के दिल्ली कार्यालय से आयीं वरीय अधिकारी आकांक्षा शर्मा ने प्रपोजल को लेकर प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सशक्त एवं सटीक तरीके से प्रपोजल को बनाने के बारे में विस्तार से बताया. आकांक्षा शर्मा ने एक सही एवं सटीक प्रपोजल को बनाने के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया और प्रतिभागियों के सवाल के जवाब दिए.

कानून 2021 के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी

कार्यशाला में आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के वरीय समन्वयक राजीव गुप्ता ने बताया कि सुरक्षित गर्भ समापन हर महिला का अधिकार है. उन्होंने बताया कि 1971 के प्रावधानों के अनुसार, गर्भ समापन कई शर्तों के साथ वैध माना गया है और एमटीपी एक्ट 2021 में संशोधन किया गया है. जिससे विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए 24 सप्ताह तक के गर्भ को शर्तों के अनुसार समापन कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त भ्रूण विकृति के मामलों में गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय गर्भ समापन को मान्य किया गया है. महिला या उसके साथी द्वारा प्रयोग किए गए गर्भनिरोधक तरीके की विफलता की स्थिति में अविवाहित महिलाओं को भी गर्भ समापन सेवाएं दी जा सकेंगी. 20 सप्ताह तक एमटीपी के लिए एक आरएमपी और 20 से 24 सप्ताह के लिए दो आरएमपी की राय चाहिए. गोपनीयता को कड़ाई से पालन करना । कार्यशाला में आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन से निकिता भान, डा देवेंद्र त्रिपाठी, बीवीएचए से स्वपन मजूमदार भी उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें