केसठ/डुमरांव : आरडीपी पब्लिक स्कूल के तृतीय वर्ग के छात्र आर्यन को सरस सलिल पत्रिका के द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड अयोध्या महोत्सव में दिया गया। आपको बता दें कि सरस सलिल के द्वारा यह चौथा सिने अवार्ड का आयोजन कराया गया था। जिसमें भोजपुरी के जाने-माने सैकड़ों कलाकारों को अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। उसी क्षेत्र में बेस्ट चाइल्ड एक्टर के तौर पर आर्यन को प्रदीप पांडे चिंटू के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भोजपुरी जगत के जाने-माने निर्देशक राजकुमार पांडे, रजनीश मिश्रा, एक्टर चिंटू पांडे, गुंजन सिंह, मोनू अलबेला, अनुपमा यादव, ममता रावत, जोया खान, अनारा गुप्ता, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, सीपी भट्ट, चाहत राज, महंत बृजमोहन दास, सृष्टि पाठक, शर्मिला उपस्थित रहें। संचालन शुभम कुमार व माही कुमारी द्वारा किया गया। इस बात से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आर्यन ने कहा कि मैं इसका श्रेय अपने गुरुजनों और इंडस्ट्री के सभी तमाम कलाकार, एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जिसके वजह से यह संभव हो पाया है। जिसके लिए मैं अपने से सभी बड़ों का आभारी रहूंगा और हमेशा इससे बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित रहूंगा। वही फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी जाने-माने कलाकारों, डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर के द्वारा आर्यन को बधाई दिया गया।
बधाई देने वालों में सांसद दिनेश लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, प्रमोद प्रेमी, प्रवेश लाल यादव, सिंगर निशा उपाध्याय, अवधेश मिश्रा, प्रोड्यूसर विद तिवारी, लोकेश मिश्रा, अभिषेक पांडे, गोलू, शक्ति सिंह, नादान संजय भूषण पटियाला, संजय उपाध्याय, सौरभ पाठक, एचएम नेहा पाठक, मोनू तिवारी, राजू दुबे बक्सर, सदर विधायक मुन्ना तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।