सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित व प्रभावी ढंग से लागू करने, इसके सतत अनुश्रवण न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बक्सर : मुख्य सचिव, बिहार सरकार पटना के आदेश संसूचित पत्रांक 407/गो0मु0स0 दिनांक 07.04.2023 के द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इसके सतत अनुश्रवण न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और असंवेदनशील बनाने हेतु
प्राप्त निदेश तथा उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर का आदेश संसूचित ज्ञापांक 10-2480/गो0 दिनांक 12.06.2023 से प्राप्त निदेश के अनुपालन में नामित पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली जाँच की विवरणी निम्नवत हैः-
भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड अंतर्गत नदाँव पंचायत में उत्क्रमित उच्च स्कूल नदाव, बोक्सा पंचायत में उत्क्रमित उच्च स्कूल बोक्सा, नगर परिषद पंचायत में मध्य विद्यालय अहिरौली एवं खुटहा पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझरिया स्कूल का निरीक्षण किया।
अपर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड अंतर्गत नगर परिषद अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जासो, करहंसी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय उजारी श्रीराम, कमरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कमरपुर स्कूल का निरीक्षण किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा चौगाई एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड अंतर्गत मुरार पंचायत में मध्य विद्यालय ठोरी पाण्डेयपुर, एकरासी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित गर्ल्स डिग्री हाई स्कूल एकरासी, बगेन पंचायत अंतर्गत अमीर ़2 हाई स्कूल बगेन एवं भदवर पंचायत अंतर्गत मध्य स्कूल भदवर का निरीक्षण किया। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखण्ड अंतर्गत बाराढी पंचायत अंर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाराढी, महौरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महौरा एवं बैरिया पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पाण्डेयपुर का निरीक्षण किया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखण्ड अंतर्गत गायघाट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गायघाट, काँट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भरखरा एवं रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत अपग्रेड एससी हाई स्कूल रघुनाथपुर का निरीक्षण किया गया। अंचलाधिकारी डुमराँव के द्वारा चक्की प्रखण्ड अंतर्गत चक्की पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रंगी डेरा चक्की, अरक पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरक एवं चंदा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लिलाधरपुर का निरीक्षण किया गया।
अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा चौसा प्रखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नरबतपुर, पवनी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पवनी एवं पलिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईपुर का निरीक्षण किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा चौसा एवं राजपुर प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर कला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय साधारा, सरेंजा पंचायत अंतर्गत आरबीभी सरेंजा एवं तियरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय तियरा का निरीक्षण किया गया।
भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव के द्वारा डुमराँव प्रखण्ड अंतर्गत नगर परिषद अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर, कसिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय करूअज एवं कोरानसराय पंचायत अंतर्गत उर्दू पीएस सराय का निरीक्षण किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर के द्वारा डुमराँव प्रखण्ड अंतर्गत कनझरूआ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कनझरूआ, छतनवार पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय छतनवार एवं छतनवार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर मठिया का निरीक्षण् किया गया।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखण्ड अंतर्गत हरपुर जलवासी पंचायत अंतर्गत पीएस बसावखुर्द, अतरौना पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भितिहारा, बिझौरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिझौरा एवं हरपुर जयपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरपुर का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढी प्रखण्ड अंतर्गत इंदौर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय इंदौर, बसावकलां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसावकलां, बसावकलां पंचायत अंतर्गत एनपीएस बाराढीह एवं दीवान के बडकागाव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीवान के बडकागाव का निरीक्षण किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरी के द्वारा नावानगर प्रखण्ड अंतर्गत बेलाव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बेलावं, बेलहरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पारसगनडा एवं भादार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदार का निरीक्षण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केसठ के द्वारा नावानगर प्रखण्ड अंतर्गत रूपसागर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पारसगनडा, भटौली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल गोविन्दपुर एवं परमानपुर पंचायत अंतर्गत परमानुपर का निरीक्षण किया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नावानगर प्रखण्ड अंतर्गत वैना पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय वैना, गिरीधर बराव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गिरीधर बराव एवं कडसर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कडसर का निरीक्षण किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड अंतर्गत रसेनकला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल रसेन, बन्नी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू हाई स्कूल बन्नी, मंगराव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल मंगराव एवं खीरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल खीरी का निरीक्षण किया गया
महा¬प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत राजपुर कलां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बडका राजपुर, दुल्लहपुर पंचायत अंतर्गत कस्तुरबा उत्क्रमित हाई स्कूल दुल्लहपुर, पैगम्बरपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल बडका सिंहनपुरा एवं गायघाट पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल छोटका सिंहनपुरा का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 17 जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण किया गया।