spot_img

सरकारी विद्यालय के बच्चों ने श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स में किया बेहतर

यह भी पढ़ें

डुमरांव. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स नगर के अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा, महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय और नवानगर के मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय सहित पूरे शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है. इसी क्रम में मध्य विद्यालय तेतरहर के उत्कर्ष वर्ग 8 में पूरे जिले में दूसरे स्थान पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उत्कर्ष के पिताजी पेशे से एक व्यापारी हैं. इनकी माता एक सफल गृहणी हैं और अपने समय की टॉपर छात्रा रही हैं. उत्कर्ष के पिताजी ने काफी मेहनत से उत्कर्ष की परवरिश की है तथा उनका सपना उत्कर्ष को एक आईएएस ऑफिसर के रूप में देखने का है.

उत्कर्ष शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं तथा उन्होंने पिछले साल भी श्रीनिवास रामानुजन टेस्ट में भी चयनित होकर 15 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण आईआईटी पटना में ले चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि से सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच एक उत्साह का संचार हुआ है तथा उन्हें यह विश्वास हुआ है कि वह सरकारी विद्यालय में पढ़कर भी बहुत अच्छा कर सकते हैं. महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय की अंशु कुमारी वर्मा ने भी वर्ग 6 में चयनित होकर पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है, अंशु के पिताजी भी एक साधारण दुकानदार हैं तथा वह अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उन्होंने भावुक होते हुए कहां कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है तथा इसको पढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं.

अंशु के चुने जाने से पूरे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है और इसे और आगे बढ़ने का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उत्कर्ष पटना में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केसी सिंहा से सम्मानित होकर काफी प्रफुल्लित है. वह अपनी जीवन में बहुत आगे बढ़ना चाहता है, वह आईआईटी में जाकर उसके तत्पश्चात एक आईएएस बनने का ख्वाब रखता है. केसी सिन्हा ने जब इस को पुरस्कार दे रहे थे तो पहचान लिए और इस कारण से उत्कर्ष काफी खुश है और वह चाहता है कि अगले साल इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित होकर पूरे बक्सर जिले का नाम रोशन करें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें