spot_img

समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना अभियान का फारबिसगंज में हुआ उद्घाटन

यह भी पढ़ें

फारबिसगंज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना अभियान का भव्य उद्घाटन समारोह पूर्वक फारबिसगंज में आदरणीय राजयोगिनी संतोष दीदी जी की शुभ प्रेरणा ,आशीर्वाद व शुभभावना शुभकामनाओं के साथ आदरणीय वंदना दीदी जी (अतिरिक्त राष्ट्रीय संयोजिका समाज सेवा प्रभाग (मुंबई ), तारा दीदी जी,

गिरीश भाई जी, वीरेंद्र भाई जी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज, मुख्य पार्षद वीणा देवी, स्थानीय केंद्र की संचालिका बी.के रुक्मा दीदी जी के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत, तिलक, माला, अंगवस्त्र, फूलों की वर्षा कर, शंख ध्वनि से ओम शांति भवन छुआपट्टी सेंटर में संचालिका एवं अन्य टीचर्स बहन एवं बीके भाई बहनों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आदरणीय वंदना दीदी ने कहा कि सदा हम सभी को उमंग उत्साह में रहना चाहिए और जितना दिल से सेवा करेंगे परमात्मा की मदद उतनी हमें मिलेगी किसी भी प्रकार की व्यर्थ बातों में समय न गंवाकर सदा सकारात्मक चिंतन के साथ स्वयं को आगे बढ़ाते रहें।

मंच का सफल संचालन अध्यात्मिक तरीके से बीके डॉक्टर अंकिता दीदी जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के जरिए मनुष्यों को खुशनुमा जीवन जीने का तरीका खुशनुमा ढंग से बीके वीरेंद्र भाई जी एवं बीके गिरीश भाई जी ने आत्मसात कराया। उन्होंने ने बताया की भगवान की इस प्रकृति में मूल सिद्धांत ये है जो आप दूसरे को देंगे वो चौगुने रूप ने आपको वापस मिलेगा।

अब आपको निर्णय करना है कि आप खुशी देकर खुशी पाना चाहेंगे या दुख देकर दुखों का पहाड़ अपने सर लेना चाहेंगे। इन्होंने कहा कि परिवर्तन दूसरों का नहीं परिवर्तन अपने आप का करना होगा आप सृष्टि को नहीं बदल सकते हैं लेकिन आप अपनी दृष्टि को जरूर बदल सकते हैं। स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की कामना कर सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिराज ने कहा पुलिस की कार्यशैली काफी तनावपूर्ण होती है लेकिन आज आदरणीय दीदी एवं आदरणीय भाई जी के शब्दों ने उन्हें यह प्रेरणा प्रदान कर दी है कि पुलिसिंग जैसा कठिन कार्य भी मुस्कान के साथ सहजता पूर्वक संभव हो सकता है। वो कल का नहीं आज का दिन ही इस कार्य के लिए समर्पित करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने अल्प संबोधन में कहा कि इस केंद्र की संचालिका रुक्मा दीदी एवं अन्य दीदियों से सदैव ऊर्जा प्राप्त होती रहती है। सेंटर के लिए उन्होंने हर समय अपनी सेवा देने का वादा दोहराया।

दूसरे सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज बंधुओं का जोरदार स्वागत फूल – माला, साल – दोशाल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर अजय कुमार सिंह डॉक्टर मनोज निरंजन, डॉक्टर सरबजीत निरंजन, डॉक्टर यू.सी मंडल एवं डॉक्टर सुमित केशरी, अध्यात्मिक क्षेत्र से डॉक्टर डी.एल दास, सामाजिक क्षेत्र से मांगीलाल गोलछा, अजातशत्रु अग्रवाल,

मूलचंद गोलछा, मुनिलाल झावक, महावीर वैद, सुभाष अग्रवाल, ओम प्रकाश केशरी, पूनम पांड्या, राजू साह, निः शुल्क लावारिश अंत्येष्ठि कार्य के लिए संवेदना टीम के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शाहजंहा शाद, स्वच्छता एवं पर्यावरण अभियान से सदानंद मेहता, राजेश साह, एवं विनोद तिवारी, रेल सेवा से स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा को सम्मानित किया गाय।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके महावीर भाई जी, पीएम टीवी से बीके प्रकाश भाई जी, अनिल उपाध्याय, पप्पू डालमिया, मदनमोहन कनोजिया, अशोक डाबरीवाला, राम प्रकाश गुप्ता, दुलाल भाई जी, संजय बोथरा, सूर्यनारायण भाई, रोशन गुप्ता, प्रेम भाई, मुकेश पंडित, मुकेश भाई(बलुआ), विकास भाई, आदित्य भाई,रंजू डालमिया, रेखा धनावत, फूल कुमारी दीदी, प्रेमा दीदी, मृदुला दीदी, अरुणा दीदी, शांति दीदी, इत्यादि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें