औरंगाबाद। राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा में समर कैम्प के पांचवे दिन, जिसका विषय ऊर्जा बचत करने अंतर्गत बच्चों के बीच कुछ आवश्यक सावधानी अगर रखा जाय तो ऊर्जा की बचत हो सकता है। उर्जा बचत को लेकर बच्चों को प्रधानाध्यापक लाल मोहन प्रसाद व शिक्षिका रमीना कुमारी ने विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने बताया कि साधारण लैम्पों की जगह एलईडी का प्रयोग करने से 75 प्रतिशत तक विद्युत ऊर्जा की बचत होती है। जबकि उतनी ही रोशनी प्राप्त होती है। टास्क लाइट (टेबल लैम्प) का उपयोग करें, जिससे कार्य स्थल पर उचित रोशनी प्राप्त हो सके।
उर्जा बचत को लेकर बच्चों को बताया गया कि अपने घर के पुराने बल्ब को एलईडी से बदले, प्राकृतिक रोशनी का ज्यादा उपयोग करें, टेलीविजन जरूरत के अनुसार देखे, एसी का सही तरीके से इस्तेमाल करें, इलेक्टानिक सामना खरीदते वक्त ध्यान दें।
ईधन के रूप में सौर उर्जा का उपयोग करें, सोलर कुकर में खाना पकाए, घर में सोलर उपकरण लगवाए, दिन में अधिक से अधिक सौर उर्जा क प्रयोग करें। मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में आरती प्रजापति, रूही परवीन, खुशबू कुमारी, लवली कुमार, संतोष कुमार, प्रेम शीला कुमारी, अश्विनी पाल, गोपाल राम सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रहीं।