सफाखाना रोड से मिली अतिकुपोषित बच्ची को एनआरसी बक्सर किया गया रेफर

डुमरांव. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम वन के आयुष चिकित्सक डा. मो. कमालुद्दीन अंसारी और फार्मासिस्ट सुनील कुमार मिश्रा द्वारा गुरूवार को सघन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के सफाखाना रोड कोड संख्या 6 अंतर्गत अनिता कुमारी अतिकुपोषित बच्ची को जांच कर एनआरसी बक्सर, स्वास्थ्य कार्ड बनाकर रेफर कर दिया गया.
टीम के द्वारा बताया गया कि वहां पर अतिकुपोषित बच्ची और मां को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था की जाएगी.