डुमरांव. राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक ठाकुर ए एस पी राज एवं अनुमंडल लोक शिकायत अधिकार धनंजय कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया। विद्यालय में वाद-विवाद तर्कशक्ति स्पेलिंग और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं आस्था, नंदनी, ऋषभ, माही, अंजलि, प्राप्ति आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एसपी राज ने अपने आशीर्वचन से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अभीसिंचित किया। विद्यालय के शिक्षकों में इंद्रेश विशाल विष्णु संजय पूनम सिकंदर अर्चना आदि का प्रयास सराहनीय रहा अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन किया।

