डुमरांव. सुमित्रा महिला कालेज स्थित सभागार में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह अंर्तगत कार्यशाला का आयोजन हुआ। एनएसएस के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रचार्या डॉ शोभा सिंह ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रचार्या ने कहां कि यातायात के नियमों का पालन नही करना सड़क दुर्घटनाओं का सबसे प्रमुख कारण है। भारत में प्रति वर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते है। हम सब का कर्तब्य बनाता है कि यातायात के नियमों के पालन करने हेतु लोगों को जागरूक बनाए। ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोक जा सके।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. श्रीकांत सिंह ने कहां कि विश्व मंे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा हिस्सा भारत का है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा योजना पर अमल करके इसमें कमी लायी जा सकती है। कार्यक्रम में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेक स्लोगल प्रस्तुत किए। छात्राओं ने वृत्तचित्र बना कर लोगों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला को प्रो. सुरेशचंद्र त्रिपाठी, डा. मनोज कुमार, प्रो. शंभूनाथ शिवेंद्र, प्रो. धनंजय दुबे, प्रो. मिथलेश कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यशाला में पवन कुमार चीकू, सलोनी, प्रीति, अन्यन्या आदि ने भाग लिया। सलोनी, रानी एवं पूजा द्वारा बनाए गए बैनर काफी प्रेरणादायक थे।