डुमरांवबक्सरबिहारशिक्षा

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

डुमरांव. प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में थीम सड़क सुरक्षा पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव व पीएलवी अनिशा भारती उपस्थित रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सचिंद्र तिवारी ने किया.

बता दें पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने आन द स्पॉट पेंटिंग के बारे में छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आनन्द नन्दन सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव देवेश कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर के आदेश पर पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी द्वारा आयोजित किया गया.

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले छात्राओं ने सड़क नियमों का पालन करने एवं लोगों को भी अवगत कराने का संकल्प लिया. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. पैनल अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों ने सुरक्षित ड्राईविंग और यातायात नियमों का पालन करने पर शक्तिशाली संदेश चित्रित कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया.

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क उपयोग कर्ताओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था. यातायात नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट पहनने और ध्यान भटकाने से बचाने के बारे में संदेश देने के लिए जीवंत रंगों और अभिनव विचारों का उपयोग किया.

सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता ने लोगों को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षित और प्रेरित करने हेतु एक रचनात्मक मंच के रूप में कार्य किया. जिससे अंततः दुर्घटनाओं को कम करने और सड़कों पर जीवन बचाने में योगदान मिला. सड़क सुरक्षा सप्ताह हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है.

विद्यालय प्राचार्य सचिंद्र तिवारी ने कहां कि सड़क सुरक्षा नियम के मुताबिक गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. फुटपाथों पर संभल कर चलें और जेब्रा क्रासिंग से पार करें. गति सीमा का ध्यान रखें. सड़क पर लगे संकेत चिन्हों का सही अनुसरण करें ताकि आपके साथ कोई हादसा न होने पाए.

पैनल अधिवक्ता ने छात्राओं की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और समाज के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना है. मौके पर रवि प्रभात, सुनील कुमार, कल्पना श्रीवास्तव, चन्दा, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *