इटाढ़ी. मध्य विद्यालय तुरईडिहरा में दीपावली पूर्व दिवस पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने समूह में बटकर एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई. छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी कुशलता के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता द्वारा छात्र-छात्राओं ने अपने संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया. सभी समूहों के रंगोली का अवलोकन करके प्रधानाध्यापक विकास कुमार, वरीय शिक्षक अनिल कुमार पाठक, विश्वजीत कुमार, विंध्याचल प्रसाद ने मिलकर परिणाम घोषित किया. विद्यालय परिवार के तरफ से सभी विजेताओं को यथोचित पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. रंगोली प्रतियोगिता में रूबी, मुस्कान, खुशी, निशा, प्रियांशु, हिमांशु, रिंकी, सोनी, पूजा आदि की भूमिका सराहनीय रही.