डुमरांव. संयुक्त छात्र मोर्चा (एनएसयूआई, सीआरजेडी) द्वारा डीके कालेज में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजन ओझा ने किया. संचालन करते हुए उन्होंने ने कहां कि कालेज की कुव्यवस्था जितनी गिनाए जाए उससे कई गुना अधिक हैं.
सांसद निधि से प्राप्त बस कालेज में खड़ा कर सड़ाया जा रहा है, बीकाम, उर्दू और इतिहास में नामांकन नही हो रहा, अर्थशास्त्र, भौतिकी विज्ञान के प्राध्यापक नही हैं, 2017-20 बीकाम आनर्स की छात्राओं का कन्या उत्थान का फार्म विवि रदद् कर दिया हैं, बीबीए के छात्रों को स्मार्ट क्लास की जगह, कबाड़ जैसे क्लास रूम दिया गया हैं, साफ-सफाई और पेयजल की घोर कमी हैं.
उक्त समस्याओं का निराकरण अगर 15 दिनों के भीतर नही हुआ, तो पुनः उग्र प्रदर्शन करेंगे.कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता छोटू यादव ने किया. वही मौके पर छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजू खान, एनएसयूआई कालेज उपाध्यक्ष सेराज अंसारी, छात्र राजद कालेज अध्यक्ष अजय यादव, सचिव सोनू यादव, रोहित ओझा, मुन्ना सिंह, मिथुन यादव, आशीष यादव, नीतीश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित रहें.