डुमरांव। नगर के काली नगर स्थित प्लस टू संत जॉन सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान सौ मीटर, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हार्डल रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या निकेतन पटना के निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह, एनजीआर पब्लिक स्कूल पटना के निर्देशक मनन कुमार सिन्हा, गीता कुमारी सिन्हा, एनडीपीएस के प्रिंसिपल पंकज कुमार का स्वागत निदेशक डा. रमेश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की सौ मीटर रेस को खेल मैदान में दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहां कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामना दी।

