हाथ धुलाई पखवाड़ा के तहत बच्चों को इसके महत्व के बारें दी जानकारी
कटिहार. मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार में हाथ धुलाई पखवाड़ा मनाया गया. जिसमें बच्चो को साबुन से हाथ धुलाई के महत्व एवं उसके 6 चरणों के बारे में करके बताया गया. हाथ धुलाई पर शपथ ली गइ. इस दिवस पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई. जैसे कि पोस्टर, बैनर, चित्र द्वारा हाथ धुलाई के 6 चरणों को दर्शाया गया.
हाथ धुलाई पर कविता प्रस्तुत की गई. एक्ट के माध्यम से हाथ धुलाई के चरणों के बारे में बताया. अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई को अत्यंत आवश्यक बताया गया.
वहीं साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है. अब तो कोरोनावायरस से बचाव के लिए भी यह आवश्यक हो गया है. इस अभियान के अंतर्गत गतिविधिवाऱ हाथ की धुलाई का प्रदर्शन के अलावे हाथ धुलाई का शपथ शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने लिया.