बक्सर : श्री रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स ऑनलाइन परीक्षा, जो जिले में 10 से 14 दिसंबर 2022 के बीच संचालित होनी है। उसका शनिवार को आगाज जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज इटाढी रोड स्थित परिसर में काफी सुगमता, सहजता और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होता रहा। कॉलेज के प्रधानाध्यापक और परीक्षा विभाग के कुशल नेतृत्व में परीक्षा का ऑनलाइन संचालन हुआ।
परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों से हमारी समाचार एजेंसी टीम ने जब बात किया तो रेखा, सुमन, अजीत, सौरव इत्यादि परीक्षार्थियों ने बताया कि वह राजपुर, बक्सर, नवानगर, डुमरांव, सिमरी, चौसा इत्यादि प्रखंड मुख्यालय के विद्यालयों से यहां परीक्षा देने आए थे। परीक्षा ऑनलाइन उनके लिए प्रथम अनुभूति थी, परीक्षा के प्रश्न पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे। परीक्षा देकर उन्हें काफी अच्छी अनुभूति का एहसास हुआ।
एक परीक्षार्थी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बहुसंख्यक परीक्षार्थी प्रश्न ऑनलाइन देखें और सफलतापूर्वक परीक्षा में भाग लिए। विदित हो कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी शिक्षा विभाग और पॉलिटेक्निक कॉलेज पूरे बिहार में इस तरह के ऑनलाइन गणित परीक्षा का संचालन कर रहा है।
शिक्षा विभाग बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्य अनवरत, लगातार, अविरल परीक्षार्थियों के समस्याओं का निराकरण करते दिखे। परीक्षार्थी उनके सहयोग से काफी प्रफुल्लित, हर्षित रहे।
परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव, जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा वर्ग 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए सफलतापूर्वक चयनित हुई संचालित हुई तथा बच्चे प्रथम बार ऑनलाइन परीक्षा का अनुभव किए।
शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि, डा. पम्मी राय, सोनू वर्मा, डा. सुरेंद्र सिंह, शिल्पम, ऋतुराज, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, डा. अमित मिश्रा इत्यादि ने परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने के टिप्स देते दिखे। जिन बच्चों को तकनीकी समस्या के कारण जिन विद्यार्थीओं का परीक्षा छूट गई है, उनकी परीक्षा बाद में ली जायेगी। जिसकी सूचना उनके मेल पर दे दी जायेगी।
