बक्सरबिहार

श्री रामलीला समिति ने समिक्षात्मक बैठक के साथ किया पूर्णाहुति यज्ञ

बैठक में पदाधिकारी के भातृशोक पर दी गई श्रद्धांजलि

बक्सर. विजयादशमी महोत्सव के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद श्री रामलीला समिति बक्सर द्वारा बुधवार की शाम रामलीला मंच पर एक समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई. इस मौके पर एक पूर्णाहुति यज्ञ का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर आयोजित पूर्णाहुति यज्ञ में उपस्थित सदस्यों द्वारा सम्मिलित होकर सामुहिक रुप से हवन किया गया. इसके बाद एक बैठक की गई. जिसमें विजयादशमी महोत्सव-2023 के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य पहलुओं पर बारीकी से समिक्षा की गई. साथ ही अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा द्वारा अपने सभी सदस्यों को कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया और प्रत्येक वर्ष दुगने उत्साह के साथ सहयोग करते रहने का आग्रह किया गया.

इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम द्वारा बैठक में इस वर्ष के आय और व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया. जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया. अंत में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय के बड़े भाई रामाधार पाण्डेय के निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.

कार्यक्रम में बैकुण्ठ नाथ शर्मा, रामस्वरूप अग्रवाल, हरिशंकर गुप्ता, सुरेश संगम, कृष्ण कुमार वर्मा, उदय सर्राफ जोखनश्, निर्मल कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चिरंजी लाल चौधरी, बासुकीनाथ सिंह, प्रो. सिद्धनाथ मिश्र, उदय नारायण पाण्डेय, प्रफुल्ल चंद्र सिंह, महेंद्र कुमार चौबे उर्फ मथुरा चौबे,

राजेश कुमार चौरसिया (चौरसिया लाज), ब्रजमोहन सेठ, उदय नारायण पाठक, सौरभ चौबे, राघव पांडेय, बसंत कुमार चौबे, सुभाष गुप्ता, गणेश सिंह, प्रहलाद गुप्ता, लोटा बाबा, मंगल पाठक, बबुआ तिवारी सहित अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *