बक्सर : पूज्य जीयर स्वामी जी द्वारा सनातन संस्कृति समागम में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य यजमान के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी ने सपरिवार पूजा-अर्चना की। मुंगेर योग संस्थान के साधकों द्वारा योगाभ्यास भी किया गया और परम पूज्य श्री अनंताचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा का शुभारंभ हुआ।श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वावधान व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संयोजन में भव्य महायज्ञ में राज्य के दूर-दराज इलाकों और देश- विदेश से श्रद्धालु विशाल संख्या में पहुंच रहे हैं, जिनके हितार्थ मंत्री अश्विनी चौबे जी ने आयोजन स्थल पर सफाई एवं भोज्य पदार्थों के गुणवत्ता निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

श्री जीयर स्वामी जी के सानिध्य में आयोजित इस समागम प्रतिदिन परम् पूज्य पद्मभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य द्वारा श्रीराम कथा एवं परम् पूज्य स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। 11 राज्यों से आये कलाकर रोजाना सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं। कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल जैसे ख्याति प्राप्त कलाकारों संगीत सुन बक्सर के लोग भक्ति रस से झूम रहे हैं।
