बक्सरबिहार

श्रीराम कर्मभूमि न्यास बक्सर द्वारा तीन सालों में किए गए कार्य

बक्सर. अक्षय नवमी के ही दिन वर्ष 2020 को “श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम, बक्सर” के नीव का संकल्प लिया गया था. पिछले वर्ष 2022 में बक्सर एवं इस वर्ष दिल्ली में सनातन संस्कृति समागम – राम राज्य की ओर, संत सम्मलेन, विश्व गुरु धर्म यज्ञ आयोजित हुई जिसमे लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

भगवान राम के आविर्भाव स्थल भागलपुर में- श्री राम का 5 लाख 8 हज़ार दीपों से ज्योति विग्रह एवं बक्सर में 11 लाख 30 हज़ार से श्री राम द्वारा तारीका वध, अहिल्या उद्धार, वामन अवतार, रामेश्वरनाथ शिव लिंग, महर्षि विश्वामित्र – लक्ष्मण जी के साथ के प्रकरण का ज्योति विग्रह और इसी माह पटना में अखंड भारत माता का 12 लाख 50 हज़ार दीयों से ज्योति विग्रह बनाकर 3 विश्व रिकार्ड बनाया गया.

साथ की 2 बार रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर आगमन एवं दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रिओं का स्वागत, पिछले 3 वर्षों से पंचकोशी यात्रा, नववर्ष एवं रामनावमी पर भव्य कार्यक्रम व् आरती आयोजित हुई. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव पर भागलपुर में भारत के खादी का 75 मीटर के झंडे के साथ 75 स्वतंत्रता सेनानी के वेश भूषा में हज़ारों लोगों ने मार्च निकलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

इसी उपलक्ष्य पर 14 अगस्त 2022 को बक्सर में भारत के 75 मीटर लम्बे मानचित्र पर हज़ारों लोगों ने तिरंगा लहरा कर विश्व रिकार्ड बनाया था. आगामी कार्यक्रम में अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ भगवान राम के पराक्रमी रूप का लाखों दीयों से ज्योति विग्रह बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा तथा जल्द ही बक्सर में विश्व का सबसे विशाल श्रीराम के पराक्रमी रूप की मूर्ति स्थापना एवं रामायण सांस्कृतिक केंद्र आदि का भूमि पूजन एवं आधारशीला रखा जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *