बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक तथा बाल श्रम, बाल विवाह एवं समरूप जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में श्रम अधीक्षक बक्सर एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर के द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह इत्यादि के संबंध में अद्यतन जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने बक्सर जिला अंतर्गत बाल श्रमिकों को विमुक्ति कराने, उनके कल्याण हेतु जागरूकता फैलाने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विभिन्न स्कूलों, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 के माध्यम से आँगनबाड़ी केन्द्रों में प्रचार प्रसार कराने को कहा। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव से समन्वय स्थापित करते हुए धावा दल के माध्यम से निरंतर छापेमारी करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा राज्य कार्य योजना के अन्तर्गत सभी विभागों यथा समाज कल्याण, शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास इत्यादि विभागों के पदाधिकारियों को भी बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु श्रम अधीक्षक एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई के द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर बाल श्रमिकों एवं उनके परिवार को पुनर्वासित करने में अपेक्षित सहयोग करने को कहा गया।
बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, श्रम अधीक्षक बक्सर, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर्र नगर परिषद अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।