डुमरांव. श्री वीर बालक महाकाली पूजा समिति ठठेरी बाजार द्वारा स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की देर शाम गाजे-बाजे के साथ छठिया पोखरा पर विसर्जन किया गया. विसर्जन के पहले प्रतिमा को पूरे नगर में भ्रमण के बाद विसर्जन किया गया. जिसमें पूजा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा समिति के मानें तो पिछले 54 वर्षों से धनतेरस के एक दिन पूर्व देर रात मूर्ति का पठ खुल जाता है और छठ के अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. विसर्जन के 1 दिन पहले महा भंडारे का आयोजन होता है. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं. छठ पर्व पर पंडाल सहित शाह को रंगीन रोशनी के साथ आकर्षक ढंग से सजाया जाता है.

मां काली के दर्शन को लेकर छठ व्रती व उनके परिजन पहुंच भावविभोर हो जाते है. नगर के मच्छरहट्टा गली, बंधन पटवा रोड स्थापित मां लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा और पकड़ी मोहल्ला चारमोटिया ईनार में स्थापित मां काली का नगर भ्रमण के बाद छठिया पोखरा में विसर्जन हुआ. श्री वीर बालक महाकाली पूजा समिति अध्यक्ष चंद्रभान कुमार, उपाध्यक्ष अमन वर्मा, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, उपउकोषाध्यक्ष राहुल कसेरा व व्यवस्थापक रंजन केशरी, कृष्णाकांत, राशिद, विशाल, वंश, अमित, सुजल, नसीम, आदित्य, भानुप्रताप, पवन, सुरत, अभिषेक, सन्नी, संदीप, टुनटुन सहित अन्य सदस्य की भूमिका सराहनीय रहीं.