बिहारशिवहर

शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय की सगी बहनों ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में प्राप्त किया 7वां व 10वां स्थान

-यही कमरौली गांव है जिसने 7 आईएएस को दिया

-तकरीबन 40 साल पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा ने भी बिहार टॉपर बने थे और बाद में आईएएस अधिकारी बने

शिवहर। बिहार माध्यमिक परीक्षा बोर्ड में शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा खुशी कुमारी एवं मुस्कान कुमारी पिता सुनील कुमार गुप्ता माता प्रतिमा देवी ने बिहार में सातवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने पर बधाई देने का दौर जारी है।

कमरौली वार्ड नंबर 3 निवासी सुनील कुमार गुप्ता की पुत्री मुस्कान कुमारी 482 अंक लाकर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया वही उसकी छोटी पुत्री खुशी कुमारी 479 अंक लाकर बिहार में दसवां रैंक प्राप्त करने पर बधाई देने वालों का दौर जारी है।

सफलता प्राप्त करने वाली दोनों बच्चियों के परिजनों में काफी उल्लास एवं हर्षोल्लास का माहौल है। मुखिया आलोक कुमार सहित आसपास के लोगों ने भी उन्हें फूल का माला पहनाकर स्वागत किया तथा अपने बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहां की शिक्षा के क्षेत्र में बेटी भी कम नहीं है। अपनी मनचाहा मंजिल को प्राप्त कर सकती है।

मुस्कान में मेडिकल तथा खुशी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की बात कही है। उनके पिता सुनील कुमार गुप्ता किसान तथा माता प्रतिमा देवी गृहणी है ।दादा-दादी भी प्रफुल्लित है।

गौरतलब हो कि यह वही कमरौली गांव है । जिसने 7 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को दिया है। दीपक कुमार वर्मा मुख्य सचिव पद तक पहुंचे हैं। वही 40 साल पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा भी बिहार टॉपर थे तथा वे आईएएस बने तथा कमिश्नर से सेवानिवृत हुए हैं। 

वही कमरौली गांव के ही चंचल कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा ,सियाराम प्रसाद वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा ने आईएएस बनकर देश की सेवा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *