पटना: प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी फुलवारी शरीफ पटना की शिक्षिका नीतू शाही को शिक्षक दिवस पर शिक्ष मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. शिक्षिका शाही ने कहां कि राजकीय सम्मान मिलने से बच्चों में खुशी की लहर, असली हकदार मेरे स्कूल के बच्चें ही है, जो मेरे द्वारा किए गए कार्यो में अपना योगदान देते रहें है, चाहे सीखने का हो या सिखाने का. हमेशा बच्चे तैयार रहते है. आज हमारे इस सम्मान से काफी खुश है. मैं राजकीय पुरस्कार की धन राशि 15 हजार अपने विद्यालय में विकास हेतु समर्पित करती हूं, अपने स्कूल के शिक्षा समिति के सदस्य सचिव को, जिससे हमारे विद्यालय में जो कमी है, पूरा हो सके.