बक्सरबिहारशिक्षा

शिक्षा विभाग ने राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक डा. मनीष कुमार के सम्मान में आयोजित किया सम्मान समारोह

-मेहनत का कोई विकल्प नहीं है : डीईओ

बक्सर: मेहनती व्यक्ति को आज या कल परिणाम मिलता ही है, विलंब होने से व्यक्ति में प्रतिभा का और निखार होता है. लेकिन तपस्या, साधना, कड़ी मेहनत, चुनौती का सामना करने वाले इंसान हीरा की तरह तरास कर समाज के सामने आते रहे हैं. शिक्षक दिवस-23 पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में शिक्षा मंत्री प्रो डॉ चंद्रशेखर द्वारा प्राप्त सम्मान पत्र के बाद आपकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उक्त बातें अनिल कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर ने कहीं. उन्होने कहां कि कार्य के बल पर पुरस्कार का सिलसिला जिला में अनवरत जारी रहना चाहिए.

शिक्षा विभाग बक्सर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बताते चलंे कि जिला के प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में पदस्थापित शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने राजकीय शिक्षा पुरस्कार-2023 विगत दिनों पटना से प्राप्त किया. जिला इस क्षेत्र में लगभग 15 वर्षों के बाद खुश हुआ, प्रसन्नता वाले समाचार ने जिले में हर्ष का माहौल शिक्षक समाज में बना दिया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रजनीश कुमार उपाध्याय ने डॉ मनीष को एक सक्रिय और अनवरत अपने कार्य के प्रति समर्पित शिक्षक बताया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अभियान एमडीएम नाजिश अली ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं विद्यालय कार्य के साथ-साथ सहयोग की भावना रखते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने डॉ मनीष को एक कर्मठ ईमानदार और शिक्षार्थी के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षक की श्रेणी में संदेश में रखा. कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका बीएमएस संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने बखूबी निभाई.

बिहार मैथमेटिकल सोसायटी (बीएमएस) के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौके पर कार्यक्रम आयोजन में अपनी भूमिका निभाते दिखे. शिक्षा विभाग की तरफ से कृष्ण प्रसाद, रंजन कुमार, अंजू कुमारी के साथ-साथ शिक्षक प्रतिनिधि अनीता यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार चौबे, धनंजय मिश्रा, विकास कुमार, शाहिद अली, सुरेंद्र प्रसाद, विपिन प्रसाद, रोहित मिश्रा, संजू श्रीवास्तव, उषा कुमारी, मीना विश्वकर्मा, गुड्डू, सुनील, हरेंद्र ,रोशन, संजय, कमलेश, अमरेश, अनिल, मुकेश, हैदर, आचार्य फुलेन्द, सुनीता कुमारी, लालसा कुमारी, निर्मला कुमारी, अमरेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह इत्यादि में गर्म जोशी से सम्मानित शिक्षक का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *