डुमरांवबक्सरबिहार

शिक्षक सेवानिवृत के बाद सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते रहें : डीपीओ

डुमरांव. शिक्षक कभी भी समाज से सेवानिवृत नहीं कर पाते, हां सरकारी विधान के तहत सेवानिवृत परंपरा है. लेकिन शिक्षक का दूसरा नाम जीवन प्रयत्न मार्गदर्शन की भूमिका का निर्वहन करना होता है. उक्त बातें मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रजनीश कुमार उपाध्याय ने प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में वर्तमान एचएम तेज नारायण पांडेय के सम्मान में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के के दौरान कही.

उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना भी की.कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर आराधना से हुई. अतिथि के तौर पर रजनीश कुमार उपाध्याय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथि राज परिवार के मान विजय सिंह रहें. सेवानिवृृत प्रभारी एचएम तेज नारायण पांडेय, प्रमोद कुमार मिश्रा, पूर्व एचएम पुष्पा कुमारी व मीरा गुप्ता, वर्तमान प्रभारी एचएम फरहता आफशा, डा. मनीष कुमार शशि, उदय प्रताप सिंह मंचासीन रहें.

विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों व मंच पर मौजूद लोगांें को बुके, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया. मंचासीन अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा सृष्टि, कल्याणी, प्रार्थना, रिमझिम, गुड्डन ने प्रस्तुति की.छात्रा कल्याणी ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी के आंखें नम कर दी. वहीं सूना है आंगन गीत की प्रस्तुति छात्रा विभा, सुनीती ने की. जबकि सहयोगी के रूप में छात्रा नूरी, लक्ष्मी, पूजा, बेबी, ज्योति भी उपस्थित रहीं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व एचएम पुष्पा कुमारी और मंच संचालन कवित्री मीरा सिंह मीरा ने किया.विद्यालय परिवार ने राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक को विशेष रूप से सम्मानित किया. विद्यालय परिवार ने परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा मान विजय सिंह ने भी अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही साथ विद्यालय की पूर्व प्राचार्य पुष्पा कुमारी व मीरा गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया.

कमलेश सिह, प्रमोद कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, विमल कुमार, अजय उपाध्याय, पूर्व एचएम पुष्पा कुमारी व मीरा गुप्ता, संतोष ठाकुर, अरूण महाराज, फरहत आफशा, विशाल कुमार, बीपीएम निर्भय कुमार, डा. अश्फाक, ब्रजेश शुक्ला, शशि कांत द्विवेदी, सचिंद्र तिवारी, उषा जायसवाल, गीता ओझा, सबिता चौबे, कल्पना श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी, संजय रंजन सिन्हा, मो. इकबाल, अजय सिंह, रीना कुमारी, पुनम, आरती केसरी सहित अन्य उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *