बक्सर. शिक्षा विभाग बक्सर के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की श्रृंखला में 5 सितंबर 2023 शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला के 10 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया. यह शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य है के लिए सम्मानित किए गए. कोई बेहतर एडमिनिस्ट्रेशन के लिए तो कोई बाल केंद्रित शिक्षा के लिए कोई विद्यालय में स्वच्छ वातावरण निर्माण करने के लिए तो किसी को नवाचार करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा किन लोगों को पेन डायरी और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
साथी अपने संबोधन में कहां गया कि जिले में बहुत से शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन सभी को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. एक ही सारे शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया जा सकता. इसलिए विभिन्न अवसरों पर शिक्षकों को चयनित करते हुए इस श्रृंखला को आगे बढ़ाया जाएगा की जो आप 10 शिक्षक का यह व्यक्तिगत पुरस्कार में होकर आपके समाज का पुरस्कार है, वह सम्मान है. आपके जैसे कई ऐसे शिक्षक हैं जो बच्चों को बेहतर ज्ञान के लिए दिन रात लगे हुए हैं.
जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान में कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपना सब प्रतिशत बच्चों को देता है. विद्यालय एक ऐसी फैक्ट्री है जहां विभिन्न क्षमता वाले बच्चों को उनकी क्षमता के अनुरूप विकसित करने की आवश्यकता होती है. उसकी बेहतर क्षमता की पहचान एक शिक्षक ही कर सकता है. शिक्षक के द्वारा कही गई हर बात का प्रभाव बच्चों के मन मस्तिष्क पर बहुत गहरा पड़ता है. एपीओ तेज बहादुर जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षकों को आगे आते हुए बच्चों के प्रति अपने चुनौतियों को स्वीकार करके एक बेहतर समाज और बेहतर व्यक्ति का निर्माण करना.
अति आवश्यक है सभी शिक्षक सम्मान के लिए चयनित हैं वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें सम्मानित होने सामान्य खाने वाले शिक्षकों में अनीता यादव मध्य विद्यालय नवा डेरा उर्मिला कुमारी उच्च विद्यालय नेहरू स्मारक स्मारक पूनम सिंह हाई स्कूल चिल्हारी सावित्री सिंह मध्य विद्यालय बिशनपुर विनीता कुमारी मध्य विद्यालय रघुनाथपुर दुर्गा मांगे प्राइमरी स्कूल बिशनपुर हरेंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय निमेज मोहम्मद इमाम अंसारी मध्य विद्यालय नथुनी अहीर के डेरा राखी गुप्ता मध्य विद्यालय सपन शामिल है