शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान करें शिक्षा विभाग : पवन जायसवाल
रूपौली। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह संयोजक बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया, पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत, प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, के नियोजित शिक्षक एवं बीपीएससी शिक्षकों का वेतन बन्द कर दिया गया है, जो चिंताजनक है।
जबकि वेतन किसी भी कर्मी के आश्रितों के लिए होता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर शिक्षकों को समाज में अपमानित एवं जलील कर रहे हैं। कभी निरीक्षण के नाम पर तो कभी ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने के नाम पर, ऐसा लगता है कि राज्य में शिक्षक सबसे बड़ा अपराधी है।
श्री जायसवाल ने कहां कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों का आधार कार्ड, खाता संख्या के अभाव में ई शिक्षा कोष पर शत प्रतिशत इंट्री होने में बाधक है। इसके लिए शिक्षक क्या कर सकता है ? ऐसे में शिक्षकों का वेतन ई शिक्षा कोष में शत-प्रतिशत इंट्री होने तक वेतन बन्द करना कहीं से न्याय संगत नहीं है। विभाग से सहानुभूति पूर्वक मांग करते हैं कि सभी शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान किया जाय।