डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच रांची बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. रांची ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने पूरे 21 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया. मुजफ्फरपुर की तरफ से शारदुल त्रिपाठी ने 48 रन का स्कोर किया. रांची की तरफ से अविनाश ने 4 और गौरव व रोहित ने 3 विकेट झटके. रनों का पीछा करने उतरी रांची की टीम 20वें ओवर में 87 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. रांची की तरफ से यमुना ने 31 रन बनाया. मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक ने 3 और अमरेंद्र ने 3 विकेट प्राप्त किया.
रविवार को आयोजित पहला सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में कनक सिंह मौजूद रहंे. दूसरी पाली में क्षेत्ररक्षण कर रहें खिलाड़ी अस्थान कैच लेने के दौरान दूसरे खिलाड़ी से टकराकर जख्मी हो गया. तत्काल मेडिकल टीम ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार हुआ. मैन आफ द मैच का पुरस्कार मयंक को डा. अजीत कुमार सिंह ने दिया. मैच के शुरुआत में मुख्य अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान के साथ मैच का उद्घाटन किया. मैच में अंपायर कीे भमिका में राजीव कमल मिश्रा और वेद प्रकाश रहें. जबकि कॉमेंटेटर के रूप में मनोज व अजितेश रहें और स्कोरर सतीश जायसवाल और चेतन ने किया.
आयोजक मंडल व इलवेन स्टार क्रिकेट क्लक के नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, स्वयं शक्ति क धीरज मिश्रा ने बताया कि 19 दिसंबर सोमवार को ग्रुप बी का पहला मैच गाजियाबाद बनाम हरियाणा के बीच होगा. मैच के दौरान अनुमंडल अस्पताल के एंबुलेन्स मेडिकल टीम में दिनेश व सोनल तैनात रहें. आयोजक सदस्यों में सुमीत गुप्ता, राजेश मिश्रा, विकास ठाकुर, जियाउल हक, बार्डर, फुलन सिंह यादव, संजय तिवारी, विजय चौधरी, अरूण सिंह, संजय पांडेय, हरीश, दीपक, हरिओम सिंह, इस्लाम अंसारी, राजेश, अजय गुप्ता, ब्रहमा ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें.


