डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह (आईपीएस) मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोलकता ने मुजफ्फरपुर को 38 रनों से पराजित कर विजेता बना. मैच प्रांरभ होने से पहले स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह और एसडीओ कुमार पंकज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर राष्ट्रगान के साथ हुआ. विधायक ने एसडीओ के उदघाटन गेंद पर चौका लगाया तो एसडीओ ने भी विधायक के गेंद पर चौका ज़ड़ा. मैच में कोलकाता ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने 25 ओवर की पारी खेलते हुए 9 विकेट पर 168 रन बनाए, जिसमें अंकित फागना 44, मो. अजहरुद्दीन 39, विकास नागर ने 37 रन बनाए. मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक और सूरज ने दो-दो विकेट झटके.

वहीं जबाब में 169 रनों का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 24वें ओवर में 129 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई. मुजफ्फरपुर की तरफ से अस्फान खान ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली. कोलकाता की तरफ से आकाश तोमर ने तीन, तो मानिक और दिलीप ने दो-दो विकेट प्रान्त किया. इस तरह से 1,51,0000 हजार की इनामी ट्रॉफी को कोलकाता ने 39 रनों से जीतते हुए अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह, एसडीओ पंकज कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्ति के बाद राष्ट्रीयगान गायन के बाद मैच की शुरुआत की गई. मैच प्रांरभ होने से पहले स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह और एसडीओ कुमार पंकज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर राष्ट्रगान के साथ हुआ.

विधायक ने एसडीओ के उदघाटन गेंद पर चौका लगाया तो एसडीओ ने भी विधायक के गेंद पर चौका ज़ड़ा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश तोमर, मैन ऑफ द सीरीज रोहन राठी, बेस्ट बैट्समैन अंकित फागना, बेस्ट बॉलर मयंक कुमार को दिया गया. स्कोरर के रूप में चेतन, सतीश जायसवाल व अभिषेक और अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा रहंे. जबकि कॉमेंटेटर के रूप में अंग्रेजी शिक्षक मि. मनोज कुमार और अजितेश कुमार रहें. मैन आफ द मैच, मैन आफ द सिरीज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बालर, स्कोररर, कामेंटटर, स्वयं शक्ति संगठन, यूटयुब पर लाइव प्रसारण कर्मी को उपस्थित अतिथि विधायक, डा. सुमित सौरभ, रामनाथ तिवारी, नंदजी सिंह,

अजय कुमार, डा. अजीत कुमार सिंह, राकेश सोनी, फुलन सिंह यादव, अनवर अंसारी, कैलाश प्रसाद, विजय चौधरी, संजय शर्मा, ब्रहमा ठाकुर, नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, भगवान जी वर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर दीपक यादव, मनोज जायसवाल, बार्डर, राजेश कुमार, इस्लाम अंसारी, रामजी प्रसाद, कमल चौरसिया, पंकज दुबे, हरीश, अखिलेश केशरी, मोहन गुप्ता, अजय कुमार, जियाउल हक, बाबा यादव, अरूण सिंह, संजय पांडे, अरविंद चौरसिया, अशोक ठीकेदार, स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा, सुमित गुप्ता, विकास ठाकुर, मनीष मिश्रा, अनुज उर्फ डब्लू मिश्रा, रितु राज, बिट्टु चौधरी सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रहीं.
