कोलकाता के अभिषेक पाठक को बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार
कोलकाता की टीम इस ट्राफी की लगातार तीसरी बार बनी विजेता
डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में शनिवार को शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैंच हरियाणा बनाम कोलकाता के बीच हुआ. हरियाणा ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हरियाणा की टीम 20वें ओवर में 102 पर ऑल आउट हो गई. हरियाणा की तरफ से लाला तनवर ने अधिकतम 30 रन बनाए.
कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक पाठक ने 4 और अक्षय व दिव्य प्रकाश ने 2-2 विकेट लेने के सफल हुए. वहीं 102 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम सातवें ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 103 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया. कोलकाता की तरफ से अभिषेक ने मात्र 26 गेंदों में 83 रन बना डालंे, जिसमें ग्यारह छक्के और चार चौके शामिल रहें.
कोलकाता की टीम इस ट्राफी की लगातार तीसरी बार विजेता बनी है. कोलकाता के अभिषेक पाठक को बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज तीनों का पुरस्कार मिला. फाइनल मैच में कांत गारमेंट्स के तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया. मैच का उद्घाटन इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के वरीय सदस्यों द्वारा किया गया. मैच में वेद प्रकाश, मोतीहारी और निरंजन प्रसाद, बक्सर ने अंपायर की भूमिका रहें.
वहीं स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्रा, चेतन कुमार और सतीश जायसवाल उपस्थित रहें. मैच के दौरान मि. मनोज और अजितेश कुमार ने कमेंट्री की. मौके पर आयोजक मंडल के नागेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेेश पांडेय, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, राजेश मिश्रा, प्रिंस पियुष, अश्वनी चौबे, अभिषेक, हिमांशु, जितेश, श्रेयांश शर्मा, तेजस त्रिपाठी, सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहें.