डुमरांवबक्सरबिहार

शहीदों की याद में “एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित, देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत हुए श्रोता 

डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार की शाम शहीदों की याद में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को पहुंचे कलाकारों ने देशभक्ति गीत-संगीतों से ओतप्रोत कर दिया. इससे पहले अहले सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. उसके बाद शहीद पार्क में राजकीय समारोह का आयोजन किया.

शाम में शुरू कार्यक्रम दस बजे रात तक चला. कार्यक्रम में आए कलाकारों ने देश भक्ति गीत शुरूआत है, प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं. जैसे ही यह गीत शुरू हुआ परिसर तालियों से गुंज उठा. हर करम अपना करेंगे, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये जैसे ही शुरू हुआ लोग गायक की हौसला बढ़ाने के लिए खड़े हो गए.

महिला कलाकर द्वारा कुछ फिल्मी नगमें सुनाए गए, जिसमें उसने सुनो सजना पपिहे ने पुकार कर कहा, संभल जाओं चमन वालों की आए दिन बहार गीत से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. वीर शहीदों की याद में भोजपुरी गायक विनय मिश्रा के द्वारा हम भारत के लाल हैं हिन्दुस्तान हमारा.. देशवा से दुश्मन भगाई द राजा जी… गीत पर लोग झुमने पर मजबूर हो गये, एसडीएम और डीएसपी ने भी सराहना की. देर रात लोगों की पसंदीदा फिल्मी गीतों से शमा बंधता रहा.

एसडीएम ने भी एक गीत प्रस्तुत किया. उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सीओ समन प्रकाश, सीडीपीओ नीरू बाला, नप ईओ मनीष कुमार, शहीद स्मारक समिति कपिल मुनी द्वार के संयोजक संजय चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, महेन्द्र राम, नंदजी गांधी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *