शहर में एसअनुमंडल प्रशासन ने किया दशहरा पर्व को लेकर फ्लैग मार्च, डुमरांव में 20 मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेगें जवान

डुमरांव. शनिवार को दशहरा पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने डुमरंाव सहित कोरानसराय, नया भोजपुर में देर शाम एसडीओ कुमार पंकज व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बहाल रखने की अपील की.
नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए दो दिनों तक वाहनों की नो इंट्री 12 बजे तक लगाई है. वहीं दुर्गा पूजा मेला को लेकर विधि व्यवस्था बेहतर रहें, इसको लेकर 20 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेगें. एनएच 120 डुमरांव शहर से होकर गुजरती है.
भारी वाहनों के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. लोगोे की मांग पर प्रशासन ने नो इंट्री के समय में बदलाव किया है. एसडीओ ने बताया कि शहर में भारी वाहनों का रात्रि 10 बजे तक नो इंट्री रहेगी. दुर्गा पूजा को लेकर दो दिन रात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
एसडीओ ने बताया कि शहर के राजगढ़ चौक, शहीद गेट, शीला सिनेमा, जवाहर मंदिर, जंगल बाजार, स्टेशन रोड के अलावा भोजपुर के महावीर चौक, पकवा ईनार, पुराना भोजपुर सहित कोरानसराय व कृष्णाब्रह्म इलाके मेें तैनात दंडाधिकारी हर स्थिति पर नजर रखेगी.
फ्लैग मार्च में एसडीओ के अलावे सीओ अंकिता सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार व थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार सहित अन्य शामिल रहें.