डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में पहली बार बिहार कृषि महाविद्यालय के नवपदस्थापित अधिष्ठाता डा अजय कुमार साह गुरूवार को पहुंचे. कालेज पहुंच अधिष्ठाता ने कालेज पहुंच कालेज के विधि व्यवस्था की समीक्षा के अलावे छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षकेतरकर्मी के साथ आमने सामने होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अधिष्ठाता ने कहां कि हमारा मुख्य उद्देश्य कृषि में शोध और कृषि में शिक्षा के समग्र विकास का है. इसके लिए कॉलेज की विधि व्यवस्थाओं किया जाएगा. इसके बाद आगे की परियोजनाओं को तेज किया जाएगा. हालांकि कालेज की विधि व्यवस्था से संतुष्ट दिखें. कालेज के निरीक्षण के दौरान उन्होने प्राचार्य के कार्यो की सराहना की.
अधिष्ठाता ने कहां कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है, यहां के छात्र-छात्रों में कुछ अगल करने का जज्बा है. जरूरत है, उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ मॉनिटर करने की. इसके लिए विश्वविद्यालय कार्य रहा है. लगातर अपनी पठन-पाठन की शैली में नए प्रयोग हो रहा है. अधिष्ठाता ने कालेज के कृषि वैज्ञानिकों से कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त किया.
वहीं कालेज में पठन-पाठन के दौरान क्या समस्याएं आ रही है. कालेज के विभिन्न विभागों के जायजा लेने के बाद उन्होंने सभी छात्र-छात्रों के साथ बैठ उनकी समस्याओं व उनके विचारों से अवगत हुए. उन्होंने कहां कि पठन-पाठन सहित कालेज परिसर में समस्याओं का निराकरण होने पर बेहतर शिक्षा का महौल बनता है.
अधिष्ठाता ने निर्माणाधील गर्ल्स छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होने इस संबंध में बताया कि चार पांच माह में निर्माण का कार्य पूरा कर लिया. एक प्रश्न के जबाब में अधिष्ठाता ने कहां कि आडिटोरियम की इंटीरियर मेंटेनेंस को लेकर आश्वस्त किया. जल्द ही कुलपति के समक्ष इसको रख बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा.
इस क्रम परिसर में लगे वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर अधिष्ठाता ने पुष्प अर्पित किया. मौके पर कालेज प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिन्हा, डा. मनीभूषण ठाकुर के अलावे के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहें.