वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के छात्र-छात्रा 15 दिनों के परिभ्रमण पर हुए रवाना
डुमरांव. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की अंगीभूत इकाई वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज से कुल 53 छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, हरिद्वार, पंतनगर, देहरादून, मसूरी, आईएआरआई दिल्ली, मथुरा, आगरा, बीएचयू वाराणसी आदि जगहों पर परिभ्रमण करेंगे.
इस दौरान कृषि संबंधित सभी विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थान का भी परिभ्रमण छात्रों को कराया जायेगा, यह परिभ्रमण कुल 15 दिनों का रखा गया है. कृषि कालेज के 35 छात्र एवं 20 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका इस परिभ्रमण पर रवाना हुए. कालेज अधिष्ठाता सह प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा ने रवाना होने के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने ने छात्रों को कृषि संस्थानों की छोटी-बड़ी जानकारी, अभिनव तकनीकी और पहल को नियमित कलमबद्ध करने की सलाह दी. बताया गया कि भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्रा संस्थानों के उन्नत लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, रिसर्च फॉर्म, म्यूजियम, अभिनव तकनीकी, नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की जानकारी दी जायेगी. शैक्षणिक भ्रमण पर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता और उत्सुकता दिखी.